देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या 50 पहुंची

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य़ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रभावित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ फोन पर बात की. बातचीत में तैयारियों का जायजा लिया गया और राज्यों को जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और पूरी तैयारी की गई है.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और बैठकों का दौर जारी है. स्थिति से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य़ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रभावित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ फोन पर बात की. बातचीत में तैयारियों का जायजा लिया गया और राज्यों को जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और पूरी तैयारी की गई है.

https;-दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान

देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 50 को पार कर गई है.इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं और उन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. विजयन ने हालात से निपटने के लिए मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक भी की. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 1,116 लोगों को निगरानी में रखा गया है और 149 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं. केरल में 31 मार्च तक सिनेमा हाल भी बंद कर दिए गए हैं.

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को अलग रखा गया है.मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कोरोना वायरस के फैलने के संभावित खतरे को देखते हुए म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को अगले आदेश तक मोरेह में गेट नंबर-1 और 2 सहित बंद कर दिया है.

https;-ऑल इंग्‍लैंड चैम्पियनशिप में पी.वी. सिंधु भारतीय अभियान की शुरूआत करेंगी

उधर ईरान में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के बाद भारत ने वहां से अपने लोगों को निकालने का अभियान तेज कर दिया है. भारतीय वायुसेना का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘आईएएफ का विमान उतरा है. मिशन पूरा हुआ.सरकार हर तरह से सतर्क है और हालात से निपटने की पूरी तैयारी है.

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU