नारायणपुर-बीते 27 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने गणतंत्र दिवस झांकी में सम्मिलित होने गए नक्सल प्रभावित ज़िला नारायणपुर के धुर नक्सल हिंसा ग्रस्त ईलाक़ा ग्राम नयनार के अबूझमाड़िया आदिवासी नर्तक दल से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया, और तस्वीरें भी खींचवाई। इस दल में 10 युवक और 10 युवती शामिल हैं। इस दल ने राजपथ दिल्ली में ककसाड़ नृत्य प्रदर्षन किया। आज उप राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति देंगे।
https;-रामनाथपुरम जिले के पंबन में नए रेल पुल का निर्माण कार्य शुरू
बतादें कि गणतंत्र दिवस 2020 पर राजपथ पर विभिन्न राज्यों व विभागों की ओर से निकलने वाली झांकियों में इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी को नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ था। नई दिल्ली के राजपथ पर इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी में नारायणपुर जिले के ग्राम नयानार के नर्तक दल के युवक-युवतियों ने अपनी प्रस्तुति दी थी, जिसे खूब सराहा गया। जोकि सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरती रही।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST