वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर:छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को आगामी 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट- होटल बार और समस्त एफ. एल. 4/4 क क्लब को भी 21 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पूर्व में 14 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। जिसे बढ़ाकर अब 21 अप्रैल तक कर दिया गया है.
यहाँ पढ़े :स्कुल व् कालेज की परीक्षाओं के संचालन के लिए उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन विधायक को सौपा
वाणिज्यिक कर (आबकारी ) विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
कुल 64 दिनों का होगा लागडाउन ? क्या है कारण जानिए इसके बारे में विस्तार से https://t.co/SWpcVtR07n via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 14, 2020
80 हजार मॉस्क बनाए ग्रामीण महिलाओं ने मात्र 10 दिन में https://t.co/JQLqcc7UtT via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 14, 2020