देशी मदिरा की प्रति बोतल की गई वृद्धि-

फाइल फोटो

महासमुंद :छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के दिए गए निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए अधोसंरचना के उन्नयन हेतु देशी मदिरा की प्रति बोतल 10 रूपए की वृद्धि की गई है.

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि देशी मदिरा की संशोधित दर इस प्रकार होगी। इनमें मसाला बोतल 320 रूपए, अद्धी 170 रूपए एवं पौवा 90 रूपए। इसी तरह प्लेन बोतल 280 रूपए, अद्धी 150 रूपए, पौवा 80 रूपए होगी। इसके लिए उन्होंने समस्त देशी मदिरा दुकानों में संशोधित दर वाॅल राईटिंग करने को कहा हैं.

पिकअप ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर,पति की मौत पत्नी घायल