देशभर में फास्टैग के इस्तेमाल में बढ़ोत्तरी

 दिल्ली-देशभर में फास्टैग के इस्तेमाल में बढ़त, अब तक जारी हो चुके हैं 1.10 करोड़ फास्टैग, तकरीबन 46 करोड़ रुपए का रोजाना हो रहा टोल कलेक्शन.

देश भर में नेशनल हाईवेज पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन शुरू होने के साथ अब तक 1.10 करोड़ FASTags जारी किए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण। रोजाना करीब डेढ़ से दो लाख फास्टैग की बिक्री हो रही है। यह इस बात का साफ संकेत है कि लोग इस डिजिटल सिस्टम को स्वीकार कर रहे हैं। NHAI ने टोल प्लाजा पर सफर को ईज़ी और कन्जेशन फ्री बनाने के लिए 15 दिसंबर से देशभर के अपने 523 टोल प्लाजा पर RFID आधारित फास्टैग से टोल टैक्स कलेक्शन शुरू किया है।

 

हमसे जुड़े :-