चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के अलीबाग में पहुचने के बाद पड़ा धीमा पड़ गया जिसके कारण मुंबई में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.भारी बारिश से कुछ पेड़ों की गिरने की खबर मिली है राहत और बचाव के काम में प्रशासन जुट गया है.
चक्रवाती तूफान निसर्ग के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र तट से टकराने के बाद राज्य के उत्तरी भाग में आगे बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तूफान के मार्ग में मामूली बदलाव होने से मुंबई और ठाणे में इसका असर अपेक्षाकृत कम रहा। लेकिन राज्य के तटवर्ती जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिला।
तूफ़ान के चलते रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में तेज हवाएं चलीं, भारी वर्षा के साथ समुद्र में 6 से 6 फुट तक ऊंची लहरें उठीं। मौसम विभाग का कहना है कि निसर्ग आज उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़कर कमजोर पढ़ जाएगा।
सदी का पहला तूफान ‘निसर्ग’ मुंबई से टकराने को हो रहा तैयार,तीन राज्यों में होगी भारी बारिश
चक्रवाती तूफान निसर्ग के महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र तट से टकराने के बाद क्षेत्र में 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। यह तूफान अलीबाग में दोपहर बाद करीब एक बजकर 15 मिनट पर पहुंचा जिसके साथ ही मूसलाधार बारिश भी हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर बताया कि करीब एक हजार पांच सौ लोगों को सुरक्षित निकाल कर अलीबाग के अस्थायी शिविरों में भेजा गया है।
इस बीच, मुंबई की महापौर ने दिन में गिरगांव का निरीक्षण किया। उसके बाद वे बर्सोवा गई। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवाएं, जीवनरक्षक दल और अन्य आपदा प्रबंध दल तैयार रखे गये हैं। मुंबई में समुद्र तट के निकट रह रहे चालीस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैैं।
हमसे जुड़े;-