Home छत्तीसगढ़ तीन महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान निलंबित-

तीन महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान निलंबित-

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के अनियमिता के कारण

2305 निलंबित

कवर्धा: महिला स्वसहायता समूह जय महामाया ग्राम पंचायत कोयलारी विकासखंड कवर्धा के द्वारा राशन वितरण के कार्य में अनियमितता बरतने तथा हितग्राहियों को केरोसीन वितरण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत की जांच के आधार पर महिला स्वसहायता समूह जय महामाया को निलंबित कर ग्राम बिपतरा के वैभव लक्ष्मी महिला समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में आगामी आदेश तक संलग्न किया गया है। कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी विपुल गुप्ता द्वारा उक्त कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़े :कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव मे लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित-

इसी प्रकार विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत मोहभट्ठा(गोरखपुरखुर्द) में जय मातारानी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संबंध में विगत दिनों में अवैध रूप से चावल एवं धान परिवहन तथा डिब्बे से राशन तौलकर बिना नाप के वितरण किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार सहसपुर लोहारा एवं खाद्य निरीक्षक सहसपुर लोहारा द्वारा कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़े :कार्य में लापरवाही पंचायत सचिव निलंबित,तकनीकी सहायक अवैतनिक

शिकायत सही पाये जाने पर जय मातारानी महिला स्वसहायता समूह को ग्राम पंचायत मोहभट्ठा (गोरखपुरखुर्द) को शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक को पृथक किया जाकर ग्राम पंचायत भीखमपुर हरदी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में आगामी आदेश तक के लिए संलग्न किया गया है। ग्राम पंचायत दानीघठोली के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक एजेंसी सतगुरू कृपा महिला समूह द्वारा समय पर हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं किये जाने संबंधी जांच प्रतिवेदन के आधार पर दुकान को निलंबित कर सेवा सहकारी समिति बाजार बारभाठा में आगामी आदेश तक के लिए संलग्न किया गया है.

संक्रमण के खतरे के बीच “रक्तवीर” रक्तदान कर मरीजों की बचा रहे है जान

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU