
महासमुंद- बिजली विभाग में ट्रांसफार्मर नही होने के कारण जिले के किसान लगभग 24 से 25 सौ अपने खेत में हुए बोर में लगे अस्थाई कनेक्शन को परमानेंट कनेक्शन करवाने के लिए आवेदन दिए है.वे बिजली ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं और उन्हें विभाग से परमानेंट कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है इसके लिए जिला पंचायत सदस्य जुगनू चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है
जिला पंचायत सदस्य जुगनू चन्द्राकर जागेश्वर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि जिले में लगभग चार सौ किसानों का बिजली कनेक्शन परमानेंट होने का टारगेट महासमुंद को मिला है अब सवाल यह उठता है कि दो हजार किसानों का परमानेंट कनेक्शन कैसे हो पाएगा कई जगहों में बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा खंबा बढ़ा दिया गया है और कई जगहों में खंबे के साथ-साथ तार खींचने का काम भी हो गया है लेकिन ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने के कारण खम्बों में नही लग पाया है जिसके किसानों का पम्प कनेक्शन परमानेंट नहीं हो पा रहा है.
अब खेती किसानी का दिन आ चुका है अगर ट्रांसफार्मर नहीं लग पाए तो किसानों को बिजली संबंधित समस्या खड़ी हो जाएगी और पैसे पटाने के बावजूद भी किसानो को इस साल उन्हें परमानेंट कनेक्शन नहीं मिल पाएगा लगभग जिले के सभी गांव में जहां बोर है वहां पर यह समस्या आ रही है.
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ करने पर वह कहते हैं अभी ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है हमारे पास बजट का प्रॉब्लम है इसलिए हम किसानों को ट्रांसफार्मर रिलीज नहीं कर पा रहे हैं लगभग 2 हज़ार कनेक्शन के लिए लगभग 500 ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है.
Facebook https:dailynewsservices/





































