हैदराबाद: टीएसआरटीसी के कर्मचारियों ने अपोलो डीआरडीओ अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जहां तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के एक ड्राइवर ने जिन्होंने खुद को आग लिया था, की आज मौत हो गई। उनके परिवार का आरोप है कि वे आरटीसी कर्मचारी के बारे में राज्य सरकार के व्यवहार से निराश है.
बस चालक के परिजनों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कड़े रुख के कारण वह काफी तनाव में रहता था। परिवहन निगम कर्मियों के प्रति राज्य सरकार का कड़ा रुख और यूनियन की मांगें नहीं माने जाने के कारण उसने आत्मदाह जैसा कड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा
ज्ञात हो कि टीएसआरटीसी के 48 हजार कर्मी और मजदूर यूनियन सदस्य पांच अक्तूबर से ही हड़ताल पर हैं और कार्य का बहिष्कार कर रखा है। संयुक्त कार्यसमिति के आह्वान पर हड़ताल पर गए कर्मियों प्रमुख मांग है कि परिवहन निगम का सरकार में समायोजन किया जाए जिससे 48 हजार कर्मी सरकारी कर्मचारी हो जाएं