जिले में अब तक 54 हजार 264 बोरा धान जब्त आज छह प्रकरण पर हुई कार्यवाही-

khaaskhbar

महासमुन्द :जिले में धान के अवैध रूप से भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। निगरानी दलों की कार्यवाही में अब तक कोचिए एवं बिचौलिए के साथ धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के 392 प्रकरण दर्ज किए गए है, जिसके अंतर्गत 54 हजार 264 बोरे धान अर्थात् 21 हजार 696.60 क्विंटल धान जब्त किया गया है.

जिला खाद्य अधिकारी  अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज छह प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 466 बोरे धान अर्थात 186.40 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उनमें शिवनारायण अग्रवाल, ग्राम झारबंद विकासखंड बसना से 73 कट्टा (29.20 क्विंटल) धान, विनोद साहू, परसकोल, विकासखंड बसना से 60 कट्टा (24 क्विंटल) धान, रामदास यादव, पिता नादो, सराईपाली, विकासखंड बसना से 40 कट्टा (16 क्विंटल) धान, सोहन बंजारा, पिता लक्ष्मण, आमापाली, विकासखंड बसना से 105 कट्टा (42 क्विंटल) धान, चिंतामणी सिदार, ग्राम जटाकन्हार, विकासखंड सरायपाली से 30 कट्टा (12 क्विंटल) धान एवं श्यामलाल साहू, सोहागपुन उर्फ नवांगांव विकासखंड बागबाहरा से 158 कट्टा (63.20 क्विंटल) धान जब्त किया गया.

https;-उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने थामी रफ्तार,कल रिकार्ड तोड़ सर्दी के बाद आज दिल्ली में कुछ राहत

https;-स्व-सहायता समूहों की सामग्रियों को मिलेगा एक प्लेटफार्म ‘‘हमर विरासत’’ सिरपुर के ब्रांड़ नाम से

https;-जनरल बिपिन रावत ने संभाला चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ का पदभार

https;-शराब कारोबारी विजय माल्या को झटका

हमसे जुड़े :-