महासमुंद-देश में कोरोना वायरस महामारी प्रकोप के चलते लॉकडाउन और कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ के लोगों की सुरक्षा के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा मुखातिब हुए, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजन वीडियो कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए।
प्रभारी मंत्री लखमा वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा संबोधित करते हुए कांग्रेसजनों को कहा कि महासमुंद जिले में एक भी कोराना पॉजिटिव मरीज नहीं होना बहुत अच्छी बात है, किंतु हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवासी मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ वापसी में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सहयोग करना है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके निवास वाले ग्राम में ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखने पर घर वालों से संपर्क होने पर कोरोना पीड़ितों के संख्या में वृद्धि होने का डर है, अतः निवास ग्राम के बाहर दूसरे ग्रामों में क्वॉरेंटाइन किया जाए।
लॉक डाउन के दौरान हुए जुर्माने की राशि का कोरोना के लड़ाई में होगा बेहतर उपयोग
इसी प्रकार फसल बीमा की राशि राष्ट्रीय कृत बैंकों से नहीं मिलने की शिकायत किया, साथ ही कुछ दिनों पूर्व हाथियों का झुंड महासमुंद शहर के बीच से गुजरने के कारण लोग दहशत में आ गए थे, हाथियों के सर्चिंग और सुरक्षा कार्य में अच्छे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए.
महासमुंद शहर ब्लॉक अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो ने प्रभारी मंत्री को मनरेगा कार्य के लिए और अधिक राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया। जिला प्रवक्ता नानू भाई ने बताया कि बहुत से लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है इसके लिए निर्देश करने की मांग की।
पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा ने हाल ही ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन ने शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा नहीं होने का मामला उठाया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन चंद्राकर शहर महामंत्री हार्दिक सोना एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शाहबाज राजवानी राजा बग्गा ममता चंद्राकर ने भी कुछ मुद्दों को उठाया और मांग को पूरा करने का आग्रह किया।
सप्ताह में एक बार कुछ घंटों के लिए तहसीलदार मिल पाती हैं अपने परिवार से
बस एवं कार आपरेटरों को आर्थिक मंदी से बाहर निकलने में सहायता करने का दिया आश्वासन
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU