Home खास खबर जम्‍मू-कश्‍मीर में प्री-पेड मोबाइल सेवाएं हुई बहाल

जम्‍मू-कश्‍मीर में प्री-पेड मोबाइल सेवाएं हुई बहाल

प्रतीकात्मक फोटो

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के सरकारी प्रवक्‍ता रोहित कंसल ने कहा है कि प्रदेश में आज से प्री-पेड मोबाइल कनेक्‍शन बहाल कर दिये गये हैं और घाटी के दो जिलों में टू-जी सेवाएं बहाल हो गई हैं। पिछले वर्ष अगस्‍त में ये सेवाएं बंद कर दी गई थीं। समूचे प्रदेश में सभी स्‍थानीय लोगों के लिए प्री-पेड मोबाइल फोन पर वॉइस और एसएमएस सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं।

https;-जिला प्रशासन की सतर्कता से रुकी बाल विवाह

इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से जम्‍मू क्षेत्र के सभी दस जिलों और उत्‍तरी कश्‍मीर के दो जिलों- कुपवाड़ा तथा बांदीपोरा में फिक्‍सड लाइन पर इंटरनेट कनेक्‍शन देने को कहा गया है।

पिछले वर्ष पांच अगस्‍त को संविधान के अनुच्‍छेद 370 के अंतर्गत पूर्ववर्ती जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य का विशेष दर्जा समाप्‍त किये जाने तथा राज्‍य को जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के रूप में दो अलग केंद्र-शासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद समूचे जम्‍मू-कश्‍मीर में दूरसंचार सेवाएं बंद कर दी गईं थीं।

 

हमसे जुड़े;-