जनता कर्फ्यू को मिला जन मन समर्थन:कोरोना के जंग में दिखी एकजुटता

पूरे नगर में एक स्फूर्ति का अहसास हुआ,शंख व घण्टियों की सुमधुर ध्वनियों से नगर गूंज उठा,और कोरोना को मात देने के लिए लोगो की इच्छाशक्ति साफ दिखाई पड़ रही थी.

 बागबाहरा से अजित पुन्ज

बागबाहरा। नगर में जनता कर्फ्यू को मिला भारी जनसमर्थन।शहर की वीरान सड़के इस बात की गवाह बनी थी की कोरोना जैसी लाईलाज वायरस को खत्म करने के लिए देशवासियों ने कमर कस ली है। आपातकाल सेवाओं को छोड़कर अन्य संस्थान और प्रतिष्ठान बंद रहे।रेलवे और बस सेवाओं के आवागमन को बंद कर देने से रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर वीरानगी पसरी रही।

https;-मास्क की कालाबाज़ारी करते मेडिकल दुकानदर पकड़ाया, दुकान निलम्बन का प्रस्ताव

जन कर्फ्यू के दृष्टिगत लोगो ने एक दो रोज पहले ही घरेलू उपयोगी वस्तुओं का भंडारण कर लिया था।लोग आज घरों में रहे तथा टीवी चैनलों और मोबाइल फ़ोन पर देश भर की जानकारी लेते रहे।बाज़ारो में मुख्य चौराहे के अलावा के अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी।किसी को कोई असुविधा न हो इसका प्रशासन द्वारा बराबर निगरानी की जा रही थी।कोरोना जैसी महामारी से निपटने भारत सरकार पूरे कदम उठा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से लड़ाई को जनअभियान बनाने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी

https;-अतिआवश्यक सेवाओं और प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर,मेडिकल स्टाफ,पुलिस कर्मी, मीडिया,सफाई कर्मी और कोरोना के योद्धाओं का आभार व्यक्त हो सके।पीएम मोदी की अपील को आत्मीय जन समर्थन मिला, नगर में 5 बजते ही लोग घरों से बाहर निकले।लोगो ने शंख बजाया, कइयों ने थाली व घंटी बजाई।पूरे नगर में एक स्फूर्ति का अहसास हुआ,शंख व घण्टियों की सुमधुर ध्वनियों से नगर गूंज उठा,और कोरोना को मात देने के लिए लोगो की इच्छाशक्ति साफ दिखाई पड़ रही थी. सुबह 7 बजे से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने अपने घरों में सिमट गए थे।

https;-कलेक्टर -एसपी ने सुकमा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU