छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में चार हजार आठ सौ सैतालीस ग्राम पंचायतों के इकसठ लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
42 हजार चार सौ चार पदों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण के लिए बारह हजार पांच सौ बहत्तर मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। 80 हजार मतदान कर्मचारी और 976 सेकटर अधिकार तैनात किए गए हैं।
https;-सोसायटीयों में हथकरघा सहकारी संघ के ब्रांडेड कपडों की होगी बिक्री
माओवादी प्रभावित इलाकों में मतदान सुबह पोने सात बजे से अपराह्न दो बजे तक, जबकि अन्य क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के एक घंटे बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होने हैं। दूसरे चरण के लिए 31 जनवरी तथा तीसरे चरण के लिए तीन फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
https;-चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हुई
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020:-सिमोना हालेप पहुंची क्वार्टर फाइनल में https://t.co/cTnkz9ZpOM via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 28, 2020