Home खास खबर 36 गढ़ राज्य गठन के 19 साल 7 माह बाद छत्तीसगढ़ पुलिस...

36 गढ़ राज्य गठन के 19 साल 7 माह बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिन्ह मिला

प्रतीक चिन्ह को हर पुलिस के अफसर और जवान अपनी बांह में लगायेंगे

महासमुंद-प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने टीवट कर बताया है कि छत्तीसगढ़ के पुलिस को प्रतीक चिन्ह मिल गया है. यह चिन्ह 36 गढ़ राज्य गठन के 19 साल 7 माह बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिन्ह मिल गया है अब प्रदेश के पुलिस के आनबान और शासन के इस प्रतीक चिन्ह को हर पुलिस के अफसर और जवान अपनी बांह में लगायेंगे.

प्रतीक चिन्ह में सुनहरे अक्षरों में छत्तीसगढ़ पुलिस भारत का प्रमुख चिन्ह 4 चेहरे वाला सिंह सत्यमेव जयते वन भैसे का सिंग के स्लोगन के अलावा अन्य प्रतीक चिन्ह सुनहरे रंग में उभरे हुए होंगे.

151 आधुनिक यात्री रेलगाडि़यों के परिचालन के लिए मंगाए आवेदन निजी क्षेत्र से

 

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-