Home खास खबर चौदह वनक्षेत्रपाल बने सहायक वन संरक्षक

चौदह वनक्षेत्रपाल बने सहायक वन संरक्षक

khaaskhbar

रायपुर-राज्य शासन द्वारा 14 वनक्षेत्रपालों को सहायक वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित वन विभाग से जारी किया गया है। इनमें वनक्षेत्रपाल  एल.के. दुबे,  उदय राम बसंत,  कोमल दास धृतेश,  एस.ए.खान, मधुसूदन डोंगरे, संजय त्रिपाठी, आर.के. मण्डले, मिथुन चन्द डाहिरे, टी.आर. वर्मा,  एम.के. यदु,  प्रहलाद यादव,  मनोज कुमार चन्द्राकर,  वाय.के. डहरिया और आनन्द कुदरिया को सहायक वन संरक्षक बनाया गया है।

https;-रतुल पुरी की जमानत नामंजूर करने की प्रवर्तन निदेशालय की अपील खारिज

https;-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी,आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

हमसे जुड़े ;-