चौक-चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-प्रकाश

महासमुंद-नगर के चौक चौराहे पर के बंद पड़े फौवारे जल्द शुरू किया जाएगा। बरोण्डा चौक, लोहिया चौक, जयस्तंभ में सालों से बंद पड़े फौवारा को देख नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। शनिवार को पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने सभी फौवारे शुरू करने के निर्देश दिए।

https;-भारत के साथ पहले क्रिकेट टैस्‍ट मैच के दूसरे दिन न्‍यूजीलैंड के 5 विकेट पर 216 रन

पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नेहरू चौक पर लगे नेहरू के प्रतिमा को सुसज्जित करने को कहा है। प्रतिमा में टाइल्स एवं लाइट लगाकर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए हैं। पालिका अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनदेखी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समय समय प्रतिमाओं की देखरेख साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा है।

https;-तीन दिवसीय ‘ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल’ की हुई शुरुआत,180 महिला उद्यमियों ने लिया हिस्सा

बरोण्डा चौक पर लगे पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल के फौवारा में लगे मोटर जल जाने की जानकारी पर जल प्रभारी को तत्काल मोटर रिपेरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, पूर्व पार्षद अरविंद प्रहरे, इक्बाल खान, मोहन मदनकार, देवकुमार शर्मा, आदि उपस्थित थे।

https;-1.25 लाख लोगो के जय जय कारा…..से गूंज उठेगा मोटेरा स्टेडियम-विडियो

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST