बलौदाबाजार-पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में डयूटी से नदारद 12 शिक्षकों को शो कॉज़ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें तीन दिनों के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने कहा गया है। गैर हाज़िर सभी शिक्षक भाटापारा विकासखण्ड से हैं, तथा उनकी डयूटी कसडोल विकासखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर लगाई गई थी।
https;-बस व् रिक्शा में हुई टक्कर बस गिरी कुएं में, 9 लोगो की हुई मौत
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है, उनमें कमलेश्वर वर्मा एलबी शिक्षक, धनंजय कुमार दीवान एलबी शिक्षक, जगमोहन मरावी व्या एलबी, आशुतोष शर्मा व्या एलबी, दीपक कुमार व्या, राम अवतार पटेल सहायक शिक्षक एलबी, हरगोविंद प्रसाद वर्मा व्या वर्ग 1, राकेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक एलबी, उत्तम कुमार नायक व्या, दरों ध्रुव सहायक शिक्षक एलबी, भीखम चंद यादव सहायक शिक्षक एलबी और संतोष कुमार तेमुल्कर सहायक शिक्षक एलबी शामिल हैं। मतदान कराने इन्हें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक, दो और तीन की जवाबदारी सौंपी गई थी।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठा रही है कदम सरकार-पीएम मोदी https://t.co/2GpeBaqxww via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 28, 2020