चुनाव कार्य में लापरवाही, दो पंचायत सचिव निलंबित

बलौदाबाजार-पंचायत चुनाव में सौंपे गये दायित्व के निर्वहन में लापरवाही के चलते बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के दो सचिव-  किशन यादव ग्राम पंचायत कोदवा और रामेश्वर प्रसाद साहू ग्राम पंचायत रायकोना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आज निलंबन आदेश जारी करते हुए उनका मुख्यालय बिलाईगढ़ जनपद कार्यालय निर्धारित किया है।

httpsचीन के वुहान से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया का दूसरा विशेष विमान रवाना

गौरतलब है कि प्रथम चरण के चुनाव के अंतर्गत पंचायत सचिव  किशन यादव की ड्यूटी वाहन प्रभारी के तौर पर रूट क्रमांक 45 पर लगाई गई थी। वह ड्यूटी से गायब था। दूरभाष से निर्देशित करने पर भी उसने ड्यूटी पर जाने से साफ मना कर दिया। रिटर्निंग अफसर द्वारा जारी शो काॅज नोटिस का भी उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसलिए किशन यादव को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत रायकोना का सचिव  रामेश्वर प्रसाद साहू मतदान दिवस को अपने गृह ग्राम मोहतरा न में चुनाव प्रचार करते पाया गया। उसने पंचायत मतदाता सूची के निर्माण के दौरान भी अनेकों बार त्रुटियां की। इसलिए दोनों पंचायत सचिवों को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के भाग 2 नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

https;-राष्ट्रपति ने निर्भया मामले के दोषी विनय की दया याचिका खारिज की

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST