चीन में चन्द्र नववर्ष की तैयारियों के बीच हुबेई प्रांत में फैले जानलेवा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के प्रयास चल रहे हैं. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. कोरोना वायरस के 1,287 मामलों की पुष्टि हुई है.
वुहान के बाद अब शियानिंग, शियोगान, एन्शी और जिजांग शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, घातक विषाणु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इन शहरों पर परिवहन प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे चार करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. शंघाई डिज्नीलैंड को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. अधिकारियों का मानना है कि इससे परेशानी हो सकती है, पर ये बेहद जरूरी है.चीन में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाला समारोह रद्द कर दिया गया है.
फ्रांस में 3 लोगों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि
फ्रांस में 3 लोगों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से एक व्यक्ति को पेरिस में, जबकि दूसरे को दक्षिण-पश्चिमी शहर बोर्डोक्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने पत्रकारों को बताया कि यूरोप में कोरोना वायरस के इन पहले दो मामलों की पुष्टि हुई है.फ्रांस में और भी मामले सामने आने की संभावना है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एक मरीज की उम्र 48 वर्ष है और दो दिन पहले ही वह चीन के वुहान शहर से यात्रा करके लौटा है. इस बीच एग्नेस बुजिन ने दूसरे मरीज के बारे में किसी भी तरह की सूचना से इंकार किया.
अमेरिका में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि
इससे पहले अमेरिका में दो मामले सामने आए है. महिला ने हाल ही में वुहान की यात्रा की थी. महिला अब अस्पताल में भर्ती है. यूएस में वायरस की पुष्टि करने वाला पहला रोगी एक व्यक्ति था, जिसने वुहान की यात्रा की और 15 जनवरी को वाशिंगटन में अपने घर लौट था.
ब्रिटेन में कोरोनावायरस के 14 नकारात्मक परिणाम आए
ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोनावायरस के लिए किए गए परीक्षण में कुल 14 लोगों के नकारात्मक परिणाम आए. ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि देश की जनता के लिए फिलहाल जोखिम कम बना हुआ है. लेकिन देश में अभी भी कुछ मामले हो सकते हैं. क्योंकि अभी और भी परीक्षण चल रहे हैं.
https;-107 लीटर शराब एवं 2650 किलो लाहन बरामद कर 10 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही
-To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
प्रदेश के चार बहादुर बच्चों को मिलेगा राज्य वीरता पुरस्कार https://t.co/oUrmtx3IGd via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 24, 2020