चीतल का अवैध शिकार पांच आरोपीयों में चार आरोपी फरार

चीतल के शिकार के लिए एक किलो मीटर से ज्यादा दूर तक बिछाये थे, आरोपीयों ने बिजली के तार

चीतल का शिकार 2405

खल्लारी-बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आमानारा जंगल के वन कक्ष क्रमांक 190 में हाई टेंशन विद्युत प्रवाह के तार से पठारीमुड़ा स्थित कमार डेरा के कुछ लोगों ने चीतल का शिकार कर मार डाला.पांच आरोपीयों में चार आरोपी फरार हो गए जिसकी तलाश की जा रही है.वही चीतल का वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष दाह-संस्कार किया गया.

वन विभाग से मिली जानकरी के अनुसार रविवार 24 मई की रात्रि में करीब 9:30 बजे आमानारा जंगल के वन कक्ष क्रमांक 190 में पठारीमुड़ा स्थित कमार डेरा के चीतल शिकार आरोपीयों ने एक किलो मीटर से ज्यादा दूर तक बिजली के तार बिछाये थे.जिसके करंट से वन जीव चीतल (6) का मौत हो गया.जिस चीतल के शव को रात्रि में पंचनामा कर आंवराडबरी वन डिपो लाया गया.जहां उस वन जीव चीतल को सोमवार 25 मई को वन विभाग के समस्त आला आधिकारी की उपस्थिति में महासमुंद पशुचिकित्सक धृतलहरे ने दोपहर बाद पोस्ट मार्टम कर दाह-संस्कार किया.

http;-वन्य प्राणी के अवैध शिकार में लिप्त 11 आरोपी पकड़ाए

चीतल का शिकार 12505

इसके उपरांत तत्काल बागबाहरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा अपने सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेद्र चन्द्राकार और पुरे टीम के साथ आरोपीयों को पकड़ने पहुंचे.लेकिन पांच आरोपीयों में चार आरोपी भाग निकले वहीं एक  हिराखन कमार (62) पिता हिराऊ कमार को वन विभाग का अमला पकड़ने में सफल रहा.चार आरोपीयों में सतुराम उर्फ विडियो पिता सालिक राम कमार, रामनाथ पिता सालिक कमार, कुमार पिता सुधराम कमार, दूलार पिता बुधराम कमार वन विभाग के अमला को चकमा दे भाग निकले.फरार आरोपीयों की खोजबीन जारी है.

गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है.इस कार्यवाही में विभाग के एसडीओ शिवशंकर नाविक बागबाहरा वनपरिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा,खल्लारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र चंद्रकार ललित कुमार यादव, दीपक कुमार जेन्डरे, अमित कुमार दीवान, मोती लाल साहू, भुनेश्वर तिवारी अन्य वन रक्षकों का योगदान रहा.

दो मरीज यात्रियों की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत

हमसे जुड़े:

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU