Home छत्तीसगढ़ महासमुंद चबुतरा निर्माण का भूमिपूजन किया खल्लारी विधायक ने

चबुतरा निर्माण का भूमिपूजन किया खल्लारी विधायक ने

खल्लारी विधायक-1106

खल्लारी-धान खरीदी परिसर में 19 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत,दस नग चबुतरा निर्माण किया जाएगा.इस कार्य का भूमि पूजन खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने किया.खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया स्थित ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्र आमाकोनी के सीमित मुख्यालय में यह निर्माण होगा.

भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, विशेष अतिथि ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष थलैश चन्द्राकार, ग्राम पंचायत आमाकोनी के सरपंच फुलेश्वरी मोंगरे थे।

आमकोनी धान खरीदी परिसर में भूमि पूजन के दौरान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि इस परिसर में चबुतरा का निर्माण होने से हर सीजन में स्केटिंग का निर्माण नही करना पड़ेगा चबूतरा के बन जाने से इस पर होने वाला खर्च भी बचेगा जिससे ग्रामीण सेवा सहकारी समिति व प्रबंधन को फायदा होगा। वहीं किसानों से खरीदी की गई धान सुरक्षित भी रहेगा। जिससे सरकार को भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

इस स्वीकृत कार्य के लिए किसान, ग्रामीणजन, क्षेत्रवासीयों संहित ग्रामीण सेवा सहकारी समिति व प्रबंधन समिति ने खल्लारी विधायक का आभार व्यक्त करते हुये, धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नंदकुमार निषाद, भुपेंद्र ठाकुर, मनोज गोयल, माखन सिन्हा, आशाराम मोंगरे सेवाराम साहू, माखन चक्रधारी, कोमल महानंद, तारेश साहू, सोमनाथ टोंडेकर, राहुल सलुजा, राजेश साहू, खिलेश्वर साहू समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

जुडीए हमसे :-***

 

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

MP-घरेलू उपभोक्ताओं को 24 और कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे लगातार बिजली दें