गौरव की बात है कि 7 बच्चों से शुरू हुए स्कूल आज 15 सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है

महासमुंद-  शिशु संस्कार पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा 7 बच्चों से शुरू हुए शिशु संस्कार स्कूल आज 15 सौ बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, यह गौरव की बात है। इस लक्ष्य को हासिल करना कोई मामूली बात नहीं है। इसके पीछे संचालन समिति द्वारा किए गए 40 वर्षों कड़ी मेहनत और लगन है। इस स्कूल से अध्ययन कर के निकले विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल सहित महासमुंद का नाम रौशन कर रहे हैं। नपाध्यक्ष  चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी फिल्म ऐक्टर मोना सेन का उद्धरण देते हुए कहा कि महासमुंद की धरा पर जन्मी और शिशु संस्कार स्कूल से पढ़ाई के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में अपना नाम रौशन किया है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा संचालन समिति को जब कभी मेरी आवश्यकता होगी सदेव हाजिर रहुंगा।

https;-यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन का 47 साल का नाता हुआ ख़त्म

इस वार्षिकोत्सव के स्पेशल गेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मोना सेन ने कहा मैं इस मिट्टी की बेटी हूं। यहां पली बढ़ी शिशु संस्कार स्कूल से शिक्षा अर्जित की। आज इस स्कूल की भव्यता को देख बहुत गौरव महसूस हो रही है। मोना सेन ने  कहा कि मानव जीवन में गुरु और माता पिता का मार्गदर्शन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनके दर्शन पा लिया समझो साक्षात देव दर्शन हो गए।इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, मोहन मदनकार, संचालन समिति के पदाधिकारी पारस चोपड़ा, मनोहर महंती, अरूण जोशी, शरद मालू, संजय अग्रवाल, अक्षत गोयल, समीर चौधरी, नैना श्रीवास्तव, प्राचार्य गुरुप्रीत कौर, शिक्षक एवं शिक्षिका तथा सैकड़ों आभिभावकगण उपस्थित थे।

https;-महिला सुरक्षा के लिए कानून के साथ ही बच्चों को दें नैतिक शिक्षा: राज्यपाल उइके

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST