बिलासपुर:लॉकडाउन के दौरान महिलाओं को गुड़ाखू बांट रही महिला सहित भीड़ इकट्ठी करने वाले 8 लोगों के खिलाफ तोरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू है तथा लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों से निकलने पर प्रतिबंध है। तोरवा पुलिस थाने में आज सुबह 9 से 10 बजे के बीच शिकायत पहुंची कि हेमूनगर ओवरब्रिज के नीचे एक महिला गुड़ाखू के डिब्बे बांट रही है, जिसके कारण वहां भीड़ लगी हुई है। पुलिस मौके पर गई और वहां से सात महिलाओं को थाने लाया गया, जिनके पास 14 डिब्बे गुड़ाखू के मिले.
पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि नयापारा सिरगिट्टी निवासी महिला बेबी खान ने उन्हें ये डिब्बे दिये हैं। पुलिस के आने के पहले वह महिला वहां से फरार हो गई। पुलिस ने महिला बेबी खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.तोरवा पुलिस ने सभी आठ महिलाओं के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में आईपीसी की धारा 188 एवं धारा 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दिखाई सख्ती :बिना मास्क पहने 50 लोगों पर की कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना वसूले- https://t.co/FlTYezQJh5 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 15, 2020
व्हाट्सअप मैसेज पर कलेक्टर ने लिया त्वरित संज्ञान उपलब्ध करवाई जरूरी दवाइयां https://t.co/jzPkZrdpPK via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 15, 2020