Home खास खबर तेन्दुआ के खाल सहित तीन लोग गिरफ्तार

तेन्दुआ के खाल सहित तीन लोग गिरफ्तार

इन अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी

430610_060700

भोपाल-वन विभाग (Forest department)की वाइल्ड लाईफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो जबलपुर औरछत्तीसगढ़ वन विभाग की संयुक्त टीम (Joint team)ने तीन व्यक्तियों को वन्य प्राणी तेन्दुआ की खाल (Tendu skin)और अन्य अंगों के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।

वन्य प्राणी अवययों का अन्तर्राज्यीय अवैध कारोबार करने वाले डिण्डोरी निवासी रामसिंह और भगवानी तथा अनूपपुर निवासी शक्ति सिंह को डिण्डोरी जिले में अमरकंटक रोड ग्राम जगतपुर से गिरफ्तार किया। मध्यप्रदेश वन्य प्राणी मुख्यालय (the headquarters)को इन अपराधियों (The criminals)के बारे में गुप्त सूचना (Secret information) मिली थी। तीनों आरोपियों को विशेष टीएसएफ न्यायालय जबलपुर में पेश किया जा रहा है। प्रथम दृष्ट्या इसमें एक संगठित गिरोह (Organized gang)शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं, जिसकी विवेचना (Deliberation) की जा रही है।

वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए 19 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन

भोपाल-आई.टी.आई. में प्रवेश की प्रक्रिया प्रांरभ हो चुकी है। विद्यार्थी आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए 19 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट iti.mponline.gov.in और www.dsd.mp.gov.in पर उपलब्ध है। यह प्रवेश प्रक्रिया सत्र- 2020 हेतु सभी शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. के लिए शुरू की गयी है।

वन्य प्राणी के अवैध शिकार में लिप्त 11 आरोपी पकड़ाए

To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU