गर्मियां आ गई हैं स्किन केयर टिप्स जानना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए अक्सर लोग स्किन केयर टिप्स फॉर ऑयली स्किन और स्किन की देखभाल के लिए होममेड स्किन केयर टिप्स तलाशते हैं. ऐसे में जरूरत होती है, अच्छे स्किन केयर की. कुछ आसान टिप्स हैं, जो कि इन गर्मियों में आपकी त्वचा की सुरक्षा करेगी साथ ही कुछ ऐसे नुस्खे जो आपकी त्वचा को दें लंबे समय तक टिकने वाला निखार देगी.
टमाटर व् नारियल पानी से बना फेस मास्क आपकी त्वचा को इंस्टेंट चमक देगा.एक कटोरी में 1-1 टेबलस्पून टमाटर का जूस और नारियल पानी लें. इसे अच्छी तरह मिला लें.इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें.कुछ देर के लिए चेहरे का मसाज करें और फिर इसे छोड़ दें.कुछ देर बाद ठंडे पानी से त्वचा को साफ कर लें. कटोरी में 2 टेबलस्पून नींबू का जूस और आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर लें. इन्हें मिला लें.इस बात का ध्यान रखें कि इस फेस मास्क को लगाने से पहले आप अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें.अब इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे ठंडे पानी से साफ करें.अच्छे रिजल्ट के लिए रोज इस्तेमाल करें.
शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढक कर रखें. ढीले कपड़े पहने, जिससे पसीना रुके ना और मुंहासे न हो. चेहरे को ढकने के लिए हैट पहले, स्कार्फ का इस्तेमाल करें.दिन में छह से सात ग्लास पानी पीएं.हानिकारक यूवी लाइट से बचने के लिए सनग्लास पहनें.एक टब में गुनगुना पानी लें और उस में छह कप दूध मिलाएं, इसमें पैर को डुबोकर रखें. ये करने से शरीर का तापमान कम होगा और त्वचा मुलायम होगी.
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU