खिलाड़ियों ने विश्व ओलंपिक दिवस एवं विश्व हैंडबाॅल दिवस मनाया

4306102406-09

महासमुंद-जिला ओलंपिक संघ के द्वारा फ्लड लाइट हैंडबाॅल ग्राउंड महासमुंद में विश्व ओलंपिक दिवस एवं विश्व हैंडबाॅल दिवस मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश हैंडबाॅल संघ के नवनियुक्त चेयरमैन विनोद चंद्राकर थे। अध्यक्षता भागीरथी चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुन्द ने की। विशेष अतिथि कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष निर्मल जैन, अभिषेक बाफना, मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी महासमुन्द उपस्थित थे।

जिला हैंडबाॅल संघ के सचिव सयैद इमरान अली ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले मुख्य अतिथि के द्वारा हैंडबाल पोल एव हैंडबाल की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात महासमुन्द जिला हैंडबाल के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वरिष्ठ एवं सीनियर खिलाड़ियों के मध्य एक हैंडबाल का शो मैच का उद्घाटन किया। जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं हैंडबाल संघ के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं बास्केटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महासमुन्द जिला ओलंपिक संघ के सदस्यों के द्वारा महासमुन्द मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों को अभ्यास में आने वाली समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। जिसका तत्काल प्रभाव से निराकरण करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव इमरान अली एवं आभार प्रकट खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने किया।

इस अवसर पर हैंडबाल संघ के मनीष चंद्राकर के द्वारा महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ की उपलब्धि एवं विश्व ओलपिंक दिवस के बारे में मत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यकम में वरिष्ठ खिलाड़ी इरफान अली, एहसान हैदर नकवी, जाहिद चैहान हेमंत अबिलकर, अनिल नायक, रूपेश महिलांग, अंकित लुनिया आशिष कुशवाहा, कपिल पेन्द्रिया, कोनेंन अहमद, सागर यादव मोहित ठाकुर, प्रशांत, विवेक दास, राजेन्द्र सोनी, लालू यादव शुभास मंडल, अभिषेक अबिलकर, कु सोनिया बंदे, कु दिव्या सिन्हा आदि मौजूद थे.

-: जुडीए हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page –

यह भी पढ़े;

मानसून-अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और मध्य भारत में भारी वर्षा होने की संभावना