खल्लारी/ खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरम पंचायत के आश्रित गांव नायक बांधा (लोहार गांव) के क्वारनटाईन सेंटर में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से दो लोग घायल हो गये थे। क्वारनटाईन सेंटर में गाज गिरने पर स्थानीय लोंगो के तत्काल सुचना दी जिसपर स्वास्थ्य विभाग का 108 और पुलिस विभाग की 112 की टीम नायक बांधा पहुंच कर घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
बाहर राज्यों से आने वाले श्रमिक गांवों में क्वारंटीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें-मुख्यमंत्री
जानकारी के मुताबिक़ मौसम खराब के कारण रविवार 21 जून को पूरे दिन बादल छाये रहे। इस दरमियान बारिश होने के साथ गरज चमक के बीच आकाशीय बिजली (गाज) नायक बांधा (लोहार गांव) स्थित क्वारनटाईन सेंटर में गिरा। आकाशीय बिजली गिरने से नरेश पिता हिरासिंग निषाद (40), रीना पिता नरेश निषाद (16) को जख्मी होने के कारण महासमुंद जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाया गया। जिनका वहां उपचार चल रहा है। जिन्हें आज अस्पताल से छुट्टी भी मिल जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्वारंटीन सेंटर में आकाशीय बिजली गिरने से स्कुल के किचन शेड के साथ छत के किसी एक हिस्से की टूटने की भी खबर है। वहीं इसी परिसर के पास एक और भवन में करीब 10 से 12 लोग रह रहें हैं।