कोरोनावायरस पर केंद्र सरकार की प्रेस वार्ता की अहम बातें

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता में लॉकडाउन के दौरान जारी प्रतिबंधों का विस्तृत विवरण दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 27.52 हो गया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता में लॉकडाउन के दौरान जारी प्रतिबंधों का विस्तृत विवरण दिया है.

गृह मंत्रालय का कंट्रोल रुम चौबीसों घंटे काम कर रहा है 3 मई तक करीब 12000 शिकायतों पर कार्रवाई की गयी है
गृह मंत्रालय ने राज्यों से किया अनुरोध अंतर राज्यीय मालवाहन परिवहन में कोई समस्या न आए , इस पर ध्यान दें राज्य अंतर राज्यीय परिवहन में दिक्कत आने पर वाहन चालक 1930 पर सहायता ले सकते हैं
एनएचएआई के  हेल्पलाइन नंबर पर1033 पर भी मदद मांग सकते हैं  पुलिस और सुरक्षा बलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यों,  केद्र शासित प्रदेशों और सशस्त्र बलों को परामर्श जारी किया गया है परामर्श में कार्यस्थलों पर जरुरी सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी गयी है कारागार और पुलिस कर्मियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश और एसओपी जारी किया गया है

स्वास्थ्य मंत्रालय के मापदंड के मुताबिक पूरे देश को 3 जोन में बांटा गया है जोन के आधार पर कुछ इलाकों में प्रतिबंध हैं तो कुछ जगहों पर ढील दी गयी है लॉकडाउन में दी गयी ढील अर्थव्यवस्था  और कारोबार में गति देने और कामगारों की मदद के लिए है पूरे देश में ट्रेन, हवाई यात्रा, मेट्रो जैसी कई चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेगा .गैर जरुरी सेवाओं के लोगों के लिए शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक के लिए रोक लगाई गई है.

सामाजिक दूरी में छूट से संक्रमण की दर बढ़ सकती है.हम सबको सामाजिक जिम्मेदारी समझकर लॉकडाउन में मिली छूट का सही से इस्तेमाल करना होगा सावधान रहें , सजग रहें सतर्क रहें मामलों के दोगुना होने का समय 12 दिन हो गया है कुल 426 लैब काम कर रहे हैं जिसमें से 315 सरकारी हैं और 111 प्राइवेट जांच कोई मुद्दा नहीं है . जरुरत के मुताबिक जांच बढ़ायी जा रही है.लॉकडाउन 3.0 न कहकर , इजिंग आउट 2.0 कहें तो बेहतर है.

 

इंपावर्ड ग्रुप 6 ने देश भर के पंजीकृत 93000 सिविल सोसाइटी एनजीओ के साथ काम किया.इन लोगों की मदद के  लिए हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.ये एनजीओ एफसीआई से सब्सिडी वाला चावल और गेहूं खरीद सकते थे.इनकी मदद से सामाजिक दूरी के नियम के साथ कम्युनिटी किचन चलाया  गया .एनजीओ ने सराहनीय कार्य किया है.
इंडिया फाइट्स कोविड डाट कॉम बनाया गया है  जहां लोगो को सूचनाएं दी जाती हैं.तमाम अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने  भी मदद की है.इन संस्थाओं ने स्किल निर्माण, प्रशिक्षण और खरीद में मदद की है.रेड क्रास सोसाइटी ने 40 हजार स्वयंसेवकों को लगाया है.प्राइवेट सेक्टर के लोगों की भी मदद ली गयी है.नैसकॉम के साथ मिलकर तकनीक आधारित इनोवेशन और स्टार्टअप पर काम किया है
आईआईटी के साथ मिलकर तकनीक की मदद से कई काम किए गए हैं.कम कीमत वाले वेंटीलेटर तैयार किए गए हैं
आरोग्य सेतु में टेलीमेडिसन फीचर जोड़ा गया है.9 करोड़ आरोग्य सेतु एप डाउनलोड हो चुके हैं.तमाम संस्थानों मे टेस्ट किट और मास्क दान में  दिए हैं
http://dailynewsservices.com/?p=13144