महासमुंद- लॉक डाउन के बीच 40 दिनों से प्रभावित जन जीवन और सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने की कवायद सोमवार से शुरू हो गई है। सरकारी कामकाज शुरू करने से पहले बीते दो दिनों से इन दफ्तरों में महामारी से सुरक्षा के लिए नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहना ही बचाव है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमित हाथ धोने पर जोर दिया गया है। इन सब के बीच लोगों को स्वच्छ वातावरण और संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका अपनी अहम भूमिका निभाई।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने लॉक डाउन के दौरान अपनी निगरानी में सफाई व्यवस्था की कमान संभाली और साथ ही शहर भर के गली मोहल्ले में सैनिटाइजर का नियमित छिड़काव करवाया।
दो बड़े अस्पतालों में सैनिटाइजर टनल की स्थापना,स्वास्थ्य अमला और मरीज़ों को मिली राहत
पालिका अध्यक्ष ने कहा महासमुंद जिला ग्रीन जोन में है, ग्रीन जोन को बनाए रखने के लिए पिछले 40 दिनों से नगर पालिका के समस्त कोरोना वॉरियर्स लोगों की सुरक्षा में 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे है।
पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि सोमवार से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों का पालन करते हुए दफ्तरों में काम काज को पटरी पर लाने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा बीते शनिवार से शासकीय कार्यालयों में सुरक्षा के मद्देनजर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के तीसरे चरण का लॉक डाउन 3.0 की शुरुआत सोमवार से हो गई है। तमाम सरकारी विभागों में कामकाज के साथ शर्तों व नियमों का पालन करने की अनिवार्यता होगी।
दंतेवाड़ा और रायपुर में होगा उपयोग बलौदाबाजार हास्पिटल का निर्मित सैनिटाइजर
एक्टिवा में एक लाख का गांजा लाते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा