कोटा से आये छात्रों को क्वारंटाइन पूर्ण होने पर पहुंचाया गया घर

प्रत्येक बस में राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी सुरक्षा एवं मार्गदर्शन के लिए साथ थे.

क्वारंटाइन पूर्ण होने पर पहुंचे घर
सांकेतिक फोटो

बलौदाबाजार-कोटा से वापस आये 15 छात्रों को यहाँ क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लेने के बाद उनके घर ले जाकर अभिभावकों को सकुशल सौंप दिया गया।

ये बच्चे राज्य के विभिन्न जिलों से थे। उन्हें जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोकड़ी स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में पखवाड़े भर से क्वारंटाइन में रखा गया था।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में इस दौरान उनके खाने-पीने सहित पढ़ाई की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया। बच्चों ने तमाम सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़े;-घर में क्वारंटाइन रहने संबंधी नया दिशा-निर्देश जारी किया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने

एसडीएम एवं इंसिडेन्ट कमांडर लवीना पाण्डेय ने बताया कि 15 बच्चों में 2 महासमुंद जिले से, 4 रायपुर जिले, 1 धमतरी, 3 जांजगीर, 4 रायगढ़ और 1 बिलासपुर जिले से थे। उन्हें स्थानीय गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की 2 बसों से दो अलग-अलग रुट बनाकर रवाना किया गया।

प्रत्येक बस में राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी सुरक्षा एवं मार्गदर्शन के लिए साथ थे। क्वारंटाइन अवधि में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी सेहत का नियमित रूप से जांच किया गया।

यह भी पढ़े;-अभिभावकों को मिली राहत,कोटा राजस्थान से सकुशल छत्तीसगढ़ लौटे छात्र-छात्राएं

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST