कुर्सी इलेवन ने कलम इलेवन को परास्त कर जीत का खिताब अपने नाम किया

महासमुंद-आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित मैत्री मैच मे कुर्सी इलेवन ने कलम इलेवन को परास्त कर जीत का खिताब अपने नाम किया।मैच का शुभारंभ खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। कुर्सी इलेवन की टीम ने पहली पारी खेलते हुए 10 ओवरों में 129 रन बनाया वही कलम इलेवन के खिलाड़ियों ने दस ओवर मे 107 रन ही बना पाये।

कुर्सी इलेवन टीम में कप्तान नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव उप कप्तान जतिन ठक्कर जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलप्रीत खनूजा पार्षद तरुण पांडे संतोष सिन्हा राजू सिन्हा राजेश चौधरी गोपाल पांडे आकाश महंती आलोक त्रिपाठी टेकू साहू शामिल थे कलम इलेवन टीम में कप्तान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र खनूजा उप कप्तान स्वप्निल तिवारी एस डी ओ पी पुप्लेश पात्रे थाना प्रभारी कमला पुसाम साहित्यकार शिवा महंती आकाश अग्रवाल जाकिर कुरैशी खिरु पटेल आशीष शर्मा संतोष गुप्ता निशु माटा निक्कू डडसेना शामिल थे मैन ऑफ द मैच जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल रहे

एंपायर के रूप में रमेश श्रीवास्तव व दुर्गेश सोनी उपस्थित थे मैच की कमेंट्री सुरेश ठाकुर रामलाल पटेल व दिनेश साहू कर रहे थे समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने अतिथि  तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश दीक्षित साहित्यकार शिव शंकर पटनायक भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल कांग्रेस नेता प्रेम सिन्हा रैदास गोयल सुधिर प्रधान उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजक स्वप्निल तिवारी ने बताया कि इस मैत्री मैच को सफल बनाने में शर्मा कोका कोला गोपाल शर्मा सिरपुर गारमेंटस राजेश गोयल सीताराम  अविनाश मित्तल माखन सिंह राजपूत दुर्गेश सोनी भोजराज रवि अग्रवाल विजय नायक सोनु सेन प्रांशु मिश्रा सोनू सेन अनूप बंसल शुभम तिवारी का विशेष योगदान रहा।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST