रायपुर :कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज जिला नारायणपुर में आयोजित किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री चौबे ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को बाहर की तकनीक के बारे में अवगत करवाना तथा कृषि में हो रहे नए-नए बदलावों की जानकारी देना है। किसान मेले में आकर अपने आप को नई तकनीक के साथ जोड़ सकते हैं तथा नए-नए उपकरणों के बारे में जान सकते है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाना है। उन्होंने कहा कि यहां के मेहनतकश किसानों को देखकर लगता है कि इस क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर कृषि के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है। रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में आयोजित किसान मेला में चौबे ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
मंत्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। इसके लिए जरूरी है कि कृषि की उत्पादन लागत कम हो और अधिक उत्पादन प्राप्त हो एवं उपज का उचित मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए हमारी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए है, चाहे वह किसान ऋण माफी हो या 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब, किसानों और मजदूरों के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है.
कार्यक्रम को स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने संबोधित किया। इस अवसर पर संचालक कृषि टामनसिंह सोनवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेमकुमार पटेल, पंचायत प्रतिनिधि के अलावा उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण कृषक उपस्थित थे.
मोबाइल पर लगातार बात करना पिता पर गुजरा नागवार,बेटी की कर दी हत्या https://t.co/d7plqc06gk via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 15, 2020