Home छत्तीसगढ़ किसानों की समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी-

किसानों की समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी-

खेती-किसानी से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए संपर्क कर सकते हैं

फाइल फोटो

रायपुर:कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में राज्य के कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि विकास एवं किसान कल्याण जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है.

किसान हेल्पलाईन नम्बर एवं अपने जिले से संबंधित दूरभाष नम्बर पर खेती-किसानी से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए संपर्क कर सकते हैं। आगामी खरीफ सीजन में खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से आने की अनुमति के संबंध में कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को लॉकडाउन की स्थिति में किसी प्रकार परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए राज्य के सभी जिलों में हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। राजधानी रायपुर का हेल्प लाइन नम्बर 1800-233-1850 एवं टोल फ्री नम्बर 0771-2445785, बलौदाबाजार जिले का 07727-222054, गरियाबंद का 07706-241288, महासमुन्द का 07723-223305, धमतरी का 07722-232458.

दुर्ग का 0788-2323755, बालोद का 07749-223950, बेमेतरा का 07824-222103, राजनांदगांव जिले का 07744-224109, कबीरधाम जिले का 07741-232609, बिलासपुर जिले का 07752-250084, मुगेली जिले का 07755-264180, जांजगीर-चांपा जिले का 07817-222215, रायगढ़ जिले का 07762-223750, कोरबा जिले का 07759-221096 है.

धमतरी में कोरोना का कोई मामला नहीं कलेक्टर,तैयारियों के आंकलन के लिए किया था मॉकड्रील

इसी प्रकार सरगुजा जिले का 1800-233-2637 टोल फ्री नम्बर 07774-222722, सूरजपुर जिले का 07775-266173, बलरामपुर जिले का 1800-233-2663 टोल फ्री नम्बर 07831-273072, कोरिया जिले का 07836-232214, जशपुर जिले का 07763-220571, जगदलपुर जिले का 07782-223122, कोण्डागांव जिले का 07786-242075, दंतेवाड़ा जिले का 07856-252360, बीजापुर जिले का 07853-220023, सुकमा जिले का 07864-284012, नारायणपुर जिले का 07781-252214, कांकेर जिले का 07868-241550 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का 07751-220223 है.

धमतरी में कोरोना का कोई मामला नहीं कलेक्टर,तैयारियों के आंकलन के लिए किया था मॉकड्रील