कस्तूरबा विद्यालय हो रहा है हाईटेक, छात्राये पढ़ेगी स्मार्ट क्लास में

 बागबाहरा से अजित पुंज

बागबाहरा-सुनसुनिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय इस वर्ष से हाई टेक नज़र आएगा।छात्राएं कान्वेंट व नवोदय स्कूलों की तरह स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगी।प्रशासन ने आवासीय स्कूलों को उच्चीकृत करने का प्लान तैयार किया है। बागबाहरा ब्लॉक के सुनसुनिया कस्तूरबा से इसकी शुरुवात की गई है।

https;-तस्वीर से विक्रम लैंडर की जानकारी निकालने में चेन्नई के एक इंजीनियर की भूमिका रही अहम

विद्यालय की अधीक्षिका रक्षा साहू ने बताया कि कक्षा में टच स्क्रीन एलईडी टीवी,कंप्यूटर,व्हाइट बोर्ड होगा।चलचित्र ऑडियो वीडियो के माध्यम से छात्राये विषय वस्तु को आसानी से सीख सकेंगी।प्रत्येक कार्यक्रम के बाद प्रश्नोत्तरी भी होगी।छात्राओ को इससे आत्म मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी।स्मार्ट क्लास को केवलराम टण्डन विकास स्त्रोत समन्वयक एवम भूपेन निराला संकुल समन्वयक बागबाहरा द्वारा छात्राओ को पढाया जा रहा है।

https;-इंदौर हनी ट्रैप मामला- माई होम’ से 67 महिलाओं-लड़कियों व 7 नाबालिग लड़कों को निकाला गया

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद थे।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक बनाने के लिए शासन ने आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षित है तथा 25 फीसदी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के लिए है। अभी कक्षा 6 से 8 तक ही संचालित है।