कलेक्टर जैन ने अभियान ‘‘दाना-पानी’’ का किया शुभारंभ-

सकोरें में रखा गया चांवल के दाने और पानी

महासमुंद:बढती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर  सुनील कुमार जैन ने आज जिला कार्यालय के परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए अभियान दाना-पानी की शुरूआत की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान, आलोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थें.

अभियान दाना-पानी के माध्यम से बेजुबान पक्षियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला कार्यालय के कैम्पस में कई स्थानों पर सकोरा में पक्षियों के चांवल एवं पानी की व्यवस्था की गई हैं। कलेक्टर  जैन ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में पक्षियों के लिए आवश्यकतानुसार दाना-पानी की व्यवस्था कराएं। ताकि बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी मिल सकें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  जैन के मार्गदर्शन पर विगत वर्ष भी पक्षियों के लिए इस तरह का अभियान चलाया गया था.

हमसे जुड़े :-