बलौदाबाजार-राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव एवं इलाज के लिए तमाम इंतज़ाम किये गए हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीतु कमल ने शुक्रवार की शाम बलौदाबाजार शहर का दौरा कर इन व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने धारा 144, मेडिकल दुकानों में मास्क-सैनिटाइजर की उपलब्धता, चौपाटी -ठेलों और लोगों के जमावड़े को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने शहर स्थित वृद्धाश्रम पहुचकर वहां निवासरत बुज़ुर्गजनों से मुलाकात की। उनके निर्देश पर उन्हें सावधानी बतौर नगरपालिका द्वारा मास्क वितरित किये गये।
https;-दुनिया में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
उन्होंने बृद्धजनों को आश्वस्त किया कि कोरोना से भय खाने की कतई जरूरत नहीं है। जरा भी सर्दी-खासी आये तो बताएं। जिला अस्पताल से डॉक्टर पहुंचकर वृद्धाश्रम में ही इलाज करेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक ने भाटापारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों, बाजारों में जाकर धारा 144 का जायजा लिया। रेल्वे स्टेशन स्थित कोरोना हेल्थ डेस्क सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, सीएमओ आशीष भी उपस्थित रहें।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
36 गढ़,पूर्वी मप्र ,पश्चिम बंगाल व् झारखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना https://t.co/bJNuWBK9yy via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 20, 2020
36 गढ़,पूर्वी मप्र ,पश्चिम बंगाल व् झारखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना https://t.co/bJNuWBK9yy via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 20, 2020