महासमुंद- महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के चार मार्गों में करोड़ों रूपए की लागत से सड़क निर्माण होगी। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से इसके लिए स्वीकृति मिली है।
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मार्गों में सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता में लेते हुए विधायक विनोद चंद्राकर ने स्वीकृति दिलाई है। जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 99.82 लाख रूपए की लागत से नांदगांव चंडी मंदिर मुख्य मार्ग से अखरापारा बेलसोंडा तक, 72.44 लाख की लागत से मालीडीह से पिरदा तक, 66.08 लाख की लागत से झलप बस स्टैंड से लखनपुर तक व 83.54 लाख की लागत से चुहरी से कर्राडीह तक सड़क निर्माण शामिल हैं।
http;-पहाड़ को काटकर ग्रामीणों को दी सड़क की सौगात पढ़े पूरी कहानी-
स्कूलों के लिए भवन निर्माण का भूमिपूजन
विधायक विनोद चंद्राकर रविवार 17 मई को बिरकोनी व परसाडीह में स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बिरकोनी में कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल भवन के लिए एक करोड़ 21 लाख 16 हजार तथा ग्राम परसाडीह में हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 75 लाख 23 हजार की स्वीकृति मिली है। रविवार को भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि विधायक होंगे।
अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी यूनियन व् जिला कांग्रेस कमेटी ने आपदा प्रबंधन को सामग्री किया दान
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU