कलार समाज के सभी परिवारों से अपील की है कि संकट के इस दौर में दूर-दूर रहकर भी एकजुटता का परिचय दें। घर से बाहर न निकलें। सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से स्वयं पालन करें और कराएं।
बागबाहरा (महासमुंद)- कोरोना अब वैश्विक महामारी बन चुका है। संकट के इस दौर में पूरा विश्व एकजुट है। एक ओर जहां सामाजिक मेल-मिलाप में दूरियां बनाए रखने की अपील की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कलार समाज ने इन निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में तत्परता दिखाई है। संकट के इस दौर में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कलार समाज आगे आया है। कलार समाज की सुअरमाल (बागबाहरा) इकाई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पचीस हजार रुपए का अंशदान दिया है।
https;-अगले 10 दिन में ओपन एयर हॉस्पिटल में तब्दील हो जाएगा स्टेडियम
मंडलेश्वर डूमनलाल सिन्हा ने बताया कि समाज के जिला संयोजक नीरज गजेंद्र और जिलाध्यक्ष ईश्वर सिन्हा के मार्गदर्शन में समाज निरंतर रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय है। सक्रियता के इसी क्रम में आपात स्थिति से निपटने के लिए समाज ने राज्य को आर्थिक रूप से सबल बनाने की दिशा में अपना योगदान दिया है।परिक्षेत्र के सचिव खेमराज सिन्हा ने बताया कि जब-जब राज्य संकट के दौर से गुजरा है तब-तब कलार समाज ने अपने दायित्वों के निर्वहन में सजगता दिखाई है। महासमुंद सांसद के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी और इस जनहितैषी कार्य के प्रणेता वरिष्ठ पदाधिकारी मुरलीधर सिन्हा ने इस अंशदान को कलार समाज के एक-एक व्यक्ति की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ हथियार बताया है।
https;-सेनिटाईजर की समस्या का अपने स्तर पर समाधान करने वाला राज्य का प्रथम जिला बना बलौदाबाजार
बुधवार 25 मार्च को मुख्यमंत्री राहत कोष में यह धनराशि प्रेषित करते हुए समाज के कोषाध्यक्ष पुनीतराम सिन्हा ने बताया कि यह राशि परिक्षेत्र के हर परिवारों से एकत्र सामाजिक मद से प्रदान की गई है। समाज के पूर्व मंडलेश्वर तुकनंदन सिन्हा, प्रेमशंकर सिन्हा ने बताया कि कलार समाज जनहित में जरूरतमंदों के लिए सदैव धनराशि प्रदान करते रहा है। समाज के भूखनलाल सिन्हा, हेमंत सिन्हा, बलराम सिन्हा, महिला मंच की अध्यक्ष ममता सिन्हा, ईश्वर सिन्हा, नरसिंह सिन्हा, सदाराम डड़सेना, चिंताराम सिन्हा ने बताया कि समाज गरीब और मजदूर परिवारों की सदैव चिंता करते रहा है। जब-जब जरूरत पड़ी है कलार परिवार के लोग दूसरे समाजों की मदद के लिए आगे आए हैं। पदाधिकारियों ने कलार समाज के सभी परिवारों से अपील की है कि संकट के इस दौर में दूर-दूर रहकर भी एकजुटता का परिचय दें। घर से बाहर न निकलें। सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से स्वयं पालन करें और कराएं।
https;-विधायक देगे एक महीने का वेतन,कोरोना से जंग के लिए जनसहभागिता जरूरी- विनोद चंद्राकर
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
सामुदायिक निगरानी व कोरोना संक्रमण के स्रोत का पता लगाने पर स्वास्थ्य मंत्री का ज़ोर https://t.co/38JZFepLkF via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 25, 2020