गुजरात: सूरत में डायमांटेयर्स का कहना है कि चीन और हांगकांग में फैले करोना वायरस के कारण आने वाले समय में उनके कारोबार को प्रभावित करेंगे जिसकी वजह से भारत के हीरा उद्योग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उन्हें अगले दो महीनों में लगभग 8,000-10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है या इससे भी ज्यादा हो सकता है.
https;-पहाड़ी सड़क पर हिमस्खलन होने से 26 राहत कर्मी मारे गए और 53 बर्फ में दबे
रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश नवदिया का इस मामले पर कहना है कि भारत का पॉलिश हीरा उद्योग अपने तैयार माल का 95%, हांगकांग को 37% और चीन को 4% निर्यात करता है – इसलिए हमारे कुल निर्यात का कुल 41% निर्यात भेजा जाता है इन सबसे लगभग 45,000 करोड़ से अधिक की राशि का व्यापार होता है जो इस संक्रमण बीमारी की वजह से प्रभावित होगा.रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद, सूरत के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया हांगकांग में मार्च में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी रद्द कर दी गई है। हांगकांग सरकार द्वारा घोषित महीने भर की छुट्टी के कारण वंहा से भारतीय व्यापारी वापस लौट रहे हैं। जो हमारे लिए ऑर्डर सेट करते थे
https;-चीन में अब तक 425 लोगों की मौत,कोरोना वायरस का ख़तरा बरकरार
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU