महासमुन्द- तुमगांव रोड में रेलवे क्रासिंग के पास बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण का आज शुक्रवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निरीक्षण किया। बताया जाता है कि तुमगांव की ओर निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो गया है। जबकि महासमुन्द की ओर तीन पियर का काम पूरा होने के साथ ही जद में आने वाली दुकानों को तोड़ा जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को विधायक विनोद चंद्राकर ओवर ब्रिज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मौजूद सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी एलडी महाजन ने विधायक चन्द्राकर को बताया कि तुमगांव की ओर ओवर ब्रिज का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।
वहीं महासमुन्द की ओर तीन पिलर बनकर तैयार हो गया है। 6 पिलर में से तीन पिलर बनना शेष है। इसी तरह महासमुन्द की ओर जद में आने वाली दुकानों को नगरपालिका द्वारा तोड़ा जा चुका है। जल्दी इस तरफ के काम मे तेजी आने की संभावना है।सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी महाजन ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर रायपुर से विभागीय अधिकारी निरीक्षण में आएंगे। निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, वीरेंद्र चन्द्राकर, आवेज खान, दिलीप चन्द्राकर आदि मौजूद थे।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने पौधा तुहंर द्वार कार्यक्रम का आगाज
महासमुंद। जिले में हरियाली लाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आज ’’पौधा तुहंर द्वार कार्यक्रम’’ शुरू किया गया। आज वन विभाग के पास से कार्यक्रम की शुरूआत विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर नेे की। उन्होंने पौधा प्रदाय वाहन की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अंतर्गत जिले के नगर निगम क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय सेवा दी जाएगी।
इस योजना के तहत वन विभाग द्वारा छायादार एवं फलदार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, डीएफओ मयंक पांडे, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जुड़िये हमसे :-***