ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020:-सिमोना हालेप पहुंची क्वार्टर फाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के क्वार्टरफाइनल में पहुंची सिमोना हालेप, मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना अंतिम आठ में पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया ओपन में सिमोना हालेप ने महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया है सिमोना ने एलिस मार्टेनंस को सीधे सेटो में 6-4,6-4 से हरा दिया।

https;-राज्य विधान परिषद को समाप्‍त करने का प्रस्ताव पारित किया आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने

वहीं बात युगल खिलाड़ियों कि करें तो मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना ने अंतिम 8 में स्थान बना लिया है। बोपन्ना और नादिया किचनोक की जोड़ी ने निकोल मेलिचर और ब्रूनो सोर्स को 6-4,7-6 से हरा दिया। एक अन्य भारतीय दिग्गज लिएंडर पेस ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली है। पेस ने अपनी जोड़ी दार ओस्टापेंको के साथ पहले दौर के मैच में सांडर्स और पोलमेंस की जोड़ी को 6-7, 6-3, 10-6 से शिकस्त दी।

https;-कोरोनोवायरस के लक्षण दिखाइ देने पर छपरा की युवती पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट