ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पी.वी. सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में

बर्मिंघम में ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्‍स में पी.वी. सिंधू क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्‍होंने कल दक्षिण कोरिया की सुंग जी. ह्यून को 21-19, 21-15 से हराया। सिंधू का अगला मुकाबला आज चौथी वरीयता प्राप्‍त जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। सिंधू इस टूर्नामेंट में अब एक मात्र भारतीय बची हैं।

इससे पहले पुरूष सिंगल्‍स में लक्ष्‍य सेन दूसरे दौर में डेनमार्क के विक्‍टर एक्‍सलसन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
महिला डबल्‍स में भी अश्‍विनी पुनप्‍पा और एन.सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी जापान की मिताकी मात्‍सुतोमा और अयाका ताकाहासी की जोड़ी से हारकर बाहर हो गई।

https;-‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर दिया जाएगा शासकीय अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश-

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर

कश्यप ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो से पहला गेम 21-19 से जीत लिया था, लेकिन उसके बाद दूसरा गेम वे 18-21 से हार गए थे। तीसरे और अंतिम गेम में भी वे पीछे चल रहे थे।जब तीसरे गेम में जब कश्यप 12-14 से पीछे थे तभी उन्‍हें चोट के कारण खेल से हटना पड़ा और वे स्‍पेन मास्‍टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए।इसके पहले, दिन में साइना नेहवाल दूसरे राउंड में पहुंच गईं। 29 वर्षीय साइना ने जर्मनी की यवोनी ली को  21-16, 21-14 से हराया

https;-फसल अवशेष जलाने वाले 57 किसानों से 2.25 लाख रूपए अर्थदण्ड की वसूली-

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU