महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की एलुमनी समिति ने डॉ ज्योति पांडे, प्राचार्य एवं संरक्षक एलुमनी समिति दाऊ लाल चंद्राकर अध्यक्ष एलुमनी समिति के संयोजन में आज 19 जुलाई 2020 को विधायक एवं संसदीय सचिव एलुमनी का सम्मान किया.
एलुमनी समिति के अध्यक्ष दाऊ लाल चंद्राकर Dau lal chandrakar ने कहा ,यह महाविद्यालय परिवार के लिए, सम्मान की बात है और हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार महाविद्यालय का एलुमनी विधायक एवं संसदीय सचिव के पद पर आसीन हैं महाविद्यालय के भूतपूर्व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थियों को समय समय पर प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा.

इस अवसर पर एलुमनी परिवार के पदाधिकारी डॉक्टर अनुसूया अग्रवाल ,सचिव एलुमनी समिति, डॉक्टर ए करीम कोषाध्यक्ष एलुमनी समिति , अशोक शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एलुमनी समिति सदस्य, एलुमनी समिति के संयोजक डॉ रीता पांडे ,सह संयोजक डॉ जया ठाकुर , एलुमनी सदस्य अजय कुमार राजा, राजेश शर्मा , तारिणी चंद्राकर ,दीपक दुबे ,शेषनारायण नामदेव उपस्थित थे एलुमनी परिवार के समस्त सदस्यों ने विनोद चंद्राकर विधायक महासमुंद को संसदीय सचिव बनने पर शुभकामनाएं दी.
*** To Read More News, See At The End of The Page-








































