महासमुंद 13 जुलाई 2020 सोमवार को एक व्यक्ति की जाॅच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव आने से उस व्यक्ति को कोविड अस्पताल में ईलाज हेतु भेजा जाएगा । यह 45 वर्षीय व्यक्ति मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से इस माह की सात तारीख को आया था। यह व्यक्ति जिला मुख्यालय के त्रिमूर्ति कॉलोनी में होम क्वारेंटाईन में रह रहा था।
जिले के चार कन्टेनमेंट जोन को किया गया मुक्त
महासमुंद- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जिले के 04 कन्टेंनमेंट जोन को मुक्त कर दिया हैं। इस आशय के अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं। महासमुंद नगरीय निकाय दिलीप सिंह जुदेव वार्ड क्रमांक 06, तहसील पिथौरा अंतर्गत दो ग्राम बम्हनी और भुरकोनी इसी प्रकार तहसील बसना के ग्राम कुसमुर को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया हैं।
तहसील बसना के ग्राम कुसमुर और पिथौरा तहसील ग्राम भुरकोनी में पिछले महीने की 14 तारीख को कोविड-19 के पाॅजिटीव रिपोर्ट आने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। इसी प्रकार महासमुंद नगरपालिका क्षेत्र का वार्ड 06 एवं ग्राम बम्हनी जो कि पिछले 15 जून को कोरोना पाॅजिटीव केस पाए गए थे।
इसके कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया था। किन्तु पिछले 28 दिनों से इन सभी कन्टेनमेंट क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटीव केस की पुष्टि नहीं होने और पाॅजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने आज इन सभी कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमंेट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
*** To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***