भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रि-परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत 3300 हितग्राहियों को 72 करोड़ 66 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा की.इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जो लोग कष्ट में हैं, संकट में हैं,उनकी सहायता के लिए यह अनुग्रह राशि दी जा रही है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम सरकार परिवार की तरह चला रहे हैं.समाज के निर्धन वर्ग को जीवन की कठिन परिस्थितियों में ‘संबल’ का कवच उपलब्ध करवाया गया है.वर्ष 2018 में प्रारंभ हुई इस योजना को अब प्रभावी रूप से अमल में लाया जा रहा है.योजना का क्रियान्वयन कर जन्म से लेकर असामयिक मृत्यु तक हितग्राहियों को विभिन्न तरह की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
प्रदेश में इस वर्ष 5163 हितग्राहियों को 114 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान जमा किया जा चुका है.मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि श्रमिकों की मदद के लिए राज्य सरकार ने ‘श्रम सिद्धि अभियान’ में रोजगार उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया है.अन्य प्रदेशों के श्रमिकों को भी आर्थिक सहारा देने का प्रबंध किया गया है.श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार देने, राशन देने के साथ ही संबल योजना में भी लाभान्वित किया जा रहा है.
कांग्रेस सरकार मजदूर के खाते मे न्याय योजना के अंर्तगत 7500/- रुपये जमा कराये-परेश
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि औरंगाबाद में दुर्घटना का शिकार हुए श्रमिकों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई गई. संबल योजना बनाने का उद्देश्य गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है.
इस अवसर पर स्वास्थ्य और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल,खाद्य और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह,मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी,प्रमुख सचिव श्रम डॉ राजेश राजौरा उपस्थित थे.
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU