ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत हुई है जिससे वहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 354 हो गई है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने टेलिविज़न पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नौ सौ 58 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से पी़डि़त लोगों की संख्या बढ़कर लगभग नौ हजार हो गई है।
https;-थल सेना की भर्ती रैली के लिए आवेदन 31 मार्च तक
उधर, यूरोपीय देश बेल्जियम में कोरोना वायरस से मरने का पहला मामला सामने आया है। बेल्जियम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि मृतक लगभग 90 वर्ष का था। वहां कोरोना वायरस से पीडि़तों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है जो एक दिन पहले 267 थी।बेल्जियम में कोरोना वायरस से पहली मौत ब्रुसेल्स में हुई है जो देश की राजधानी के साथ-साथ यूरोपीय संघ और नाटो सैन्य संगठन का भी मुख्यालय है।
मिलान से दिल्ली पहुंचे एयर इंडिया के यात्रियों को आइसोलेशन में भेजा गया
मिलान से दिल्ली पहुंचे एयर इंडिया के एक यात्री विमान के आज इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर उतरने के बाद सभी यात्रियों को आइशोलेशन में भेज दिया गया। इससे पहले सभी यात्रियों की कोरोना वायरस के लिए नियमानुसार जांच की गई। विमान को एयरोब्रिज की बजाय एक अलग पट्टी भेजा गया, जहां से यात्रियों को टर्मिनल भवन तक जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध करायी गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
झांय झिपिंग व् हास्य कवि सम्मेलन में सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने अपनी मुर्खता का दिया परिचय https://t.co/qec4VbWoJO via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 11, 2020