महासमुंद- जिले में कोविड-19 का पहला मामला 29 मई 2020 को बसना विकासखण्ड के ग्राम संतपाली में मिला था। जिले में कुल पाॅजिटीव 109 प्रकरण थे। इनमें से 91 स्वस्थ्य हो चुके हैं। 17 मामला सक्रिय हैं। महासमुंद विकासखण्ड में 10 , पिथौरा मंे 11, बागबाहरा में 33, सरायपाली में 20 एवं बसना में 35 प्रकरण हैं। जिले से लगभग आठ हजार लोगों का आर.टी.पी.सी.आर. सेम्पल कलेक्शन किया गया हैं। जिला चिकित्सालय में ट्रू-नाॅट मशीन के द्वारा साढ़े सात सौ लोगों का सेम्पल कलेक्शन की जाॅच किया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के रूप में घोषित किया गया हैं। कुछ ही माह में विश्व के कई देशों तथा छत्तीसगढ़ में महामारी का रूप ले रहा हैं। इससे दुनियाभर के 200 से अधिक देश प्रभावित हैं।
कोरोना महामारी से इस जिले में पहली मौत,22 मरीज का इलाज कोविड अस्पताल में जारी
कोविड-19 महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 7लाख 82 हजार 606
भारत में यह 30 जनवरी 2020 को केरल में पहला कोविड-19 का मामला मिला था। तब से लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो कि सभी वर्ग के लोगों को संक्रमित कर रही हैं। कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग हैं। कोरोना वायरस के कारण श्वाॅस तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता हैं। अधिकतम लक्षण रहित देखे गए हैं, किंतु बुखार, खाॅसी, सिर दर्द, गलें में खरास या साॅस लेने में तकलीफ आदि हो सकती हैं। संक्रमण होने पर इंसान की मृत्यु भी हो सकती है।
*** To Read More News, See At The End of The Page–
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU