आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
महासमुन्द-सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए महासमुन्द अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवारजनों तथा घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। इनमें महासमुंद तहसील के ग्राम कोडारबांध निवासी सड़क दुर्घटना में तिरथ राम तारक की मृत्यु 21 जुलाई 2017 को होने पर उनके पिता विष्णु तारक, ग्राम जोगीडीपा के जागेश्वर दीवान की मृत्यु 21 जनवरी 2016 को होने पर उनकी माता माधुरी दीवान को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई।
जिले के तीन जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद-पंचायत एवं ग्रामीण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर जिले के तीन जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। इनमें विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम सावित्रीपुर निवासी प्यारीलाल बंजारे एवं ग्राम मुढ़ीपार निवासी स्वर्णलता सिंह, स्थानीय महासमुन्द वार्ड क्रमांक 2 ईमलीभाठा निवासी नन्द कुमार लहरे एवं महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम लाफिनकला निवासी बिरजू राम पटेल को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है।
हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। राशि का भुगतान संबंधितों के बैंक खातें में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।