ओडिशा: आरटीआई कार्यकर्ता अभिमन्यु पांडा की हत्या के मामले में पुलिस ने आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, 6 मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की है
https;-नौसेनिक अब सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नही कर पायेगे
https;-आवारा कुत्तों के ले जाने में के जुर्म में 2 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
ज्ञात हो कि ओडिशा में एक आरटीआई कार्यकर्ता अभिमन्यु पांडा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. कंधमाल जिले के पथरसाही में अभिमन्यु पांडा को दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार 10 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने घर के सामने खड़े थे।घायल अवस्था में अभिमन्यु पांडा को बालीगुडा के सीचएसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.फायरिंग की सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और मृतक के घर के पास से पड़े खाली कारतूस को जब्त कर लिया था.
भुतहा घर (Haunted house) में रहने के लिए आया एक डाक्टर का परिवार https://t.co/tHYCMrHxg2 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 30, 2019